मैट्रिक परीक्षा और छात्र जीवन का वसंत


Matric exam matric exam date matric exam 2020 matric exam routine matric exam date 2020 matric exam kab se hai matric exam 2020 question matric exam bihar board matric exam 2020 routine matric examination matric exam date 2020 bihar board matric exam 2019 matric exam date 2020 cbse matric examination date matric exam date 2020 ruting matric exam schedule 2020 matric exam admit card matric exam program matric exam ka routine मेट्रिक एग्जाम matric exam 2020 admit card matric exam admit card download matric exam admit card 2020 matric exam admit card 2020 download matric exam age limit matric exam assam matric exam assam 2020 matric exam admit card 2020 odisha matric exam admit card 2019 matric exam app matric exam admit card 2019 odisha matric exam assam 2019 matric exam answer sheet 2019 matric exam answer sheet matric exam admit card 2019 download matric exam answer matric august exam timetable 2019 matric annual exam 2019 matric annual exam date 2019 matric accounting exam papers matric exam bihar board 2020 matric exam bihar matric exam board matric exam bseb matric exam bseb 2020 matric exam bihar 2020 matric exam bataye matric exam bihar board date matric exam board 2020 matric exam board pariksha matric exam book matric exam bihar board 2019 matric exam board 2019 matric exam bangladesh matric exam board result matric exam bseb 2019 matric exam bihar 2019 matric exam bihar board result matric exam best wishes matric exam centre matric exam centre list 2020 matric exam center matric exam cbse 2020 matric exam comedy matric exam centres 2020 matric exam copy image matric exam centre 2019 matric exam center list 2019 matric exam center list 2020 odisha matric exam copy matric exam coaching matric exam centre odisha matric exam cc camera matric exam calendar 2019 matric exam centres near me matric exam cheating matric exam centre numbers matric exam date 2020 bihar board routine matric exam date 2019 bihar board matric exam date bihar board matric exam date 2020 bseb matric exam date sheet 2020 matric exam date 2018 matric exam date 2019 matric exam date 2020 bihar matric exam date kab se hai matric exam date 2020 time table matric exam date 2020 ka matric exam date 2020 jharkhand matric exam date and time matric exam date and time 2020 मेट्रिक एग्जाम डेट matric exam end matric exam english paper 2019 matric exam ethiopia matric exam english question 2019 matric exam ethiopia 2019 matric exam english question matric end exam time table 2019 matric end exam time table 2018 matric end exam 2019 matric end exam roster matric end exam roster 2019 matric economics exam papers matric end exam 2018 matric english exam papers matric exam number example matric exam result ethiopia matric final exam english paper 1 matric exam result 2018 ethiopia matric exam result 2019 ethiopia matric year end exam timetable 2019


दो बार से लगातार मैट्रिक में फेल हो रही रनिया और पिंकिया दांत पर दांत पटक के कहती है अगर जो ई बेर हमको नीतीसवा फेल किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे।

पूरब टोला का सुरजवा क्वेश्चन बैंक लाँघकर मॉडल पेपर में घुस आया है। पूरे आठ दिन का लघु योजना बनाते हुए कहता है इसके बाद कुछो न पढ़ेंगे...लड़ना होगा तो इसी से लड़ेगा वरना फेल सही।

इधर गुडुआ अपना पूरा बल लगाकर यूनिक और गाइड जैसे संयुक्त गेस पेपर को छाती के पास लाकर लीनियस पद्धति के अनुसार अलग-अलग विषयों में वर्गीकरण कर दे रहा है।

गणेश पूजा के प्रोग्राम में लड़की पर लेज़र लाइट छिड़कने वाला सुनिलवा चार बजे भोर में लालटेन जलाकर मच्छरदानी के भीतर विज्ञान और गणित के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों पर प्रकाश छिड़क रहा है। 

दिन भर सोनिया के हृदय की धड़कन एवं पल्स रेट को गिनने वाला मनीषवा परीक्षा से आठ दिन पहले थीटा डिग्री कोण पर झुके दो समतल दर्पण के सामने वस्तु को रखकर...उसमें बने प्रतिबिम्ब की संख्या को बायें हाथ की अँगुली पे गिन रहा है। 

वो लजबजा गया है कि 360 को थीटा से भाग देने पर अगर कोई विषम संख्या आये तो दर्पण पे बने प्रतिबिम्ब की संख्या वही रखेंगे या उस संख्या में एक घटा देंगे।

रोज सुबह मजनुआ के व्हाटसएप पे गुड मॉर्निंग सहित अपना दिल भेजने वाली सरितवा आज संदेश में पूछ रही है कि निकट दृष्टि दोष दूर करने में कौन सा लेंस प्रयोग होता है? मजनुआ आश्चर्यचकित होते हुए पूछ बैठता है ई बीमारी आपको कब से हो गया ? 

अरे नहीं जी...परीक्षा नजदीक है इसीलिए पढ़ ले रहे हैं आजकल तो जानते हैं बियाह से पहले भी कुटुम सब यही सवाल पूछता है।

प्रश्न का जवाब देते हुए मजनुआ भी इधर से पूछ बैठता है आप बताइए कि गाड़ी के हेडलाइट एवं सर्च लाइट में कौन सा दर्पण प्रयोग होता है? 
ये वाला प्रश्न भी कुटुम आपसे बियाह के पहले पूछेगा....फिर दोनों एक साथ मुस्कुराते हुए अगले प्रश्न पे आते हैं....

दोनों तरफ घमासान युद्ध चल रहा है....परीक्षाओं का दौर है...वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का गोला बनाकर एक दूसरे के ऊपर फेंका जा रहा है...जो पीछे हुआ वो सबसे पीछे हो जाता है....

जैसे जैसे परीक्षा छाती पर आ रहा है, दिनेश माटसाब और देवनारायण माटसाब भी मंगल से लेकर मंगल तक रोज चार घण्टा खींच के पढ़ा रहे हैं, तभियो सिलेबस पार नहीं परा रहा है। 

पता ही नहीं चल रहा कितना पढ़ना है...क्या पढ़ लिए....क्या बाकी रह गया..

दिल्ली में कमा रहा मिठुआ...अपने जिगरी दोस्त को फ़ोन करके मधुआ का खबर लेना वाला लौंडा ये खबर लेना शुरू कर दिया है कि.. कहिया से परीक्षा है....? कहिया के टिकट करवायें...? कहिया एडमिट कार्ड आवेगा...?

अंगूठा और तर्जनी के बीच विद्या का क्वेश्चन बैंक फँसाकर सरितवा कहती है बाप रे इतना मोटा पढ़ना पड़ेगा....कहाँ से शुरू करे कहाँ से खत्म करे पता ही नहीं चल रहा है। चोरी तो चलबे करेगा...अब सब भगवान भरोसे।

हाल-ए-दिल ये हो गया है कि जीवन की हरेक परीक्षाएँ भगवान के भरोसे ही दी जा रही है।

इधर ज्योतिया के जीजा जी जुगाड़ में हैं कि किसी तरह दस घण्टा पहले क्वेश्चन मिल जाए....हर एक घण्टा के बाद अजीत माटसाब को फोन लगा के पूछते हैं सर काम हुआ? 

मन बेचैन है...इंतजार में रात भर सही से नींद नहीं ले पा रहे हैं...जैसे अपने साली को पास कराने का टेंडर इन्हीं को मिला हो।

रमुआ के पान दुकान पर खैनी का पुरिया खत्म करने वाला लड़का के मुंह से तीन रात में पूरा सिलेबस खत्म करने की बात सुन...बगल में खड़े गोबरधन चचा अवाक रह जाते हैं....उनको लगता है मोदीजी बच्चों के मानसिक विकास पर भी कोई विशेष योजना का कार्यान्वयन कर रहे हैं।

परीक्षाओं का दौर है...परीक्षा तो अपने समयानुसार होती ही रहेंगी....सवाल आते ही रहेंगे....तैयारियाँ भी चलती रहेंगी....पर अच्छे नम्बर से पास होना बहुत जरूरी है।

ये जीवन की पहली परीक्षा होती है...पहली परीक्षा हौंसला देती है, इतना हौंसला देती है कि एक बाप अपना पेट काट कर आपको मुखर्जीनगर में पढ़ा सकता है। एक माँ फटी साड़ी पहनकर आपको कोटा भेज आईआईटी और मेडिकल की तैयारी करवा सकती है। 

शायद इसी को तपस्या कहते हैं...जहाँ माँ-बाप बच्चों के लिए जीना सीखते हैं और बच्चे माँ-बाप के लिए। जो एक-दूसरे के लिए जीना सीख जाए उनका जीवन वसंत हो जाता है। 

- अभिषेक आर्यन

Suggested Keyword:-

Matric exam bseb 2020, board exam bseb story, matric exam bihar board 2020, matric exam bihar hindi story, matric exam board kahani, Matric exam bihar 2020, matric exam nayi hindi kahani, matric exam board pariksha story in hindi, nayi kavita, nayi kahani, nayi wali story, nayi wali hindi story, नयी कहानी
Previous Post Next Post