जानेमन बबिता,
प्यार भरा चुम्मा। पिछली बार गोड़ छू के परनाम किये थे। इस बार मन हो रहा कि तुम्हारे सामने लोट जाएं और सैंडिल छुएं। पिछले सतरह बार से प्रेम पत्र लिखते लिखते मन लेखक और कवि हुआ जा रहा है मगर तुम हो कि पिघल ही नहीं रही हो, वनस्पति डालडा हो गयी हो।
जैसे बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर तीनों एक साथ कन्याकुमारी के पास आकर मिलते हैं तुम भी उसी तरह हमसे मिली थी। दक्षिण में परमोदवा था, पश्चिम में सिवनथवा और पूरब में हम थे।
एक पल तो लगा तुम त्रिपुरा हो गयी हो जिसे बांग्लादेश ने तीनों तरफ से घेर रखा है पर तुमने हँसते मुस्कुराते पूरब दिशा को चुना था।
उसी दिन ढिह बाबा को बताशा चढ़ाये थे, दुआर पर अगरबत्ती खोंसे थे।
मनोहरी चाची के गोड़ रंग आये थे। धान ओसाये थे, गाय को नहलाये थे। माँ के हिस्से का गेंदरा फ़ीच कर सुखाये थे.......
तब से आज तक जब भी पुरबारी हवा बहा है मन बबितामय हो गया है। फूलों जैसी वो मुस्कान याद आती है। याद आता है कि कैसे तुमने दुपट्टा में उँगली लपेट कर सेकंड से भी कम समय में सभी दिशाओं को नकारकर पूरब हो जाना चुना था। कि-
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गएचाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए
याद तो ये भी आ रहा है कि यही कोई स्कूल से लौटने का समय था। उस दिन तुम स्कूल नहीं आयी थी। शायद सब्जी काट रही थी। हमने तुम्हारे दुआरी पर खड़े होकर पूछा था क्या काट रही हो बबिता?
फिर क्या.... तुम्हारी माई हँसुआ लेकर मुझे काटने दौड़ गयी। बोलती है शिवपालगंज का लड़का सब धैल आवारा हो गया है।
बात स्कूल तक पहुँच गयी। अगले दिन गणित के माटसाब बारह का स्क्वायर करके एक सौ चौयालिस डंडा पीटे थे और पीटी टीचर ने मुर्गा से लेकर शुतुरमुर्ग बनने तक का डार्विनवाद अभ्यास करवाया था।
मैं मार खाते रहा, तुम्हारे आँख में आँसू देखते रहा।
मुझे ये भी याद है कि उस दिन अंग्रेजी की आखिरी कक्षा थी। और छुट्टी के समय तुमने उसी मरखण्ड मास्टर के कुर्सी पर चढ़कर लिखा था
ए से अभिषेक, बी से बबिता ...पी से प्यार। ये पढ़कर मेरे सारे दर्द दूर हो गए और आशीष जोग की एक पंक्ति याद आयी कि-
बड़ा बेदर्द है ये दर्द अब सहूँ कैसे,है देने वाला कौन ये भी मैं कहूँ कैसे
अच्छा सुनो अब जाने दो। यादें मन के पन्नों पर कैद है। तुम्हारे लिए चिट्ठियों में कैद करके भेज रहा। इसे सीने से लगाकर अपना मान लेना।
आँसू आये तो दुपट्टे के कोरी से पोछ लेना। न आये तो दुपट्टा पानी से भींगाकर आँख का कोरी पोछ लेना।
यहाँ सब ठीक है। सुखनबो भौजी के बेटी हुआ है। हमसे पूछ रही थी क्या नाम रखे हम बोल बैठे बबिता ही रख दीजिए। जगोधरो के बेटी का नाम बबिता है। फिर वो पूछने लगी कै बार मिले हो उससे?
हम भी कह दिये आखिरी बार आपके खरिहानी में मिले थे। फिर मुस्कुराने लगी।
ख़ैर...रात गहरी हो चुकी है। केशिकत्व आखिरी पड़ाव पर है, लालटेन में तेल खत्म होने को है। दिल भभक रहा है। कुछ आवाज़ हो रही है लगता है बाबूजी उठ गए हैं इससे पहले कि लाठी भी उठ जाए हम सो लें। नहीं तो सुबह में बाबूजी के साथ युद्धाभ्यास हो जाएगा।
मनोजबा के मैगज़ीन दुकान से जाकर ये चिट्ठी ले लेना। इस बार न दही भेज रहा न चुड़ा, न ही कोई तेल न ही घी का डब्बा, न बेदाम न तिलकुट। इस बार भेजने को सिर्फ यादें हैं और तुम्हारे माथे के लिए दो नम्बर वाली बिंदी।
यादों को अपने आँचल में समेट लेना और बिंदी को माथे पर। हो सके तो होली में गाँव आना। तुम्हारे बिना फगुआ अधूरा लगता है। फूल मुरझाये लगते हैं। मटर में मिठास नहीं लगता। सरसों मुरझाये से हैं। खेसारी बेस्वाद से हैं। रंगों में चटकपन नहीं है।
अपने साथ सारे रंग और मिठास लेकर गाँव लौटना।
मेरे लिए न सही गाँव के लिए ही सही, पर लौटना। तुम्हारे इंतज़ार में.....
तुम्हारा अभिषेक
Story- Abhishek Aryan
Related Tags:-
love letter love letter odia love letter for boyfriend love letter english love letters for girlfriend love letter photo love letter hindi love letter odia photo love letter application love letter after break up love letter app love letter aesthetic love letter anime love letter assamese love letter after fight love letter actress name love letter break up love letter background love letter boyfriend love letter bangla love letter book love letter bf love letter background template love letter bengali love letter chithi love letter crush love letter card love letter copy love letter cover love letter captions for instagram love letter card design love letter cover design love letter dog love letter design love letter dp love letter drawing love letter decoration ideas स्कूल लव स्टोरी इन हिंदी, रोमांटिक कपल लव स्टोरी, स्कूल सैड लव स्टोरी इन हिंदी, रोमांटिक कहानी लव स्टोरी, हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी फॉर फेसबुक, नई लव स्टोरी हिंदी, short love story in hindi, love story in hindi heart touching, रोमांटिक कपल लव स्टोरी, बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी, कॉलेज लव स्टोरी इन हिंदी, हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी फॉर फेसबुक, वैरी सैड लव स्टोरी इन हिंदी, ऑनलाइन लव स्टोरी, स्कूल लव स्टोरी इन हिंदी 2022, लव स्टोरी इन हिंदी हार्ट टचिंग