99 प्रतिशत स्त्रियां और अजनबी पुरुष

निन्यानबे प्रतिशत स्त्रियां किसी अजनबी पुरुष से अपने जीवन में सिर्फ एक बार मिलती हैं।


BEAUTIFUL LOVE STORY ON WOMEN LOVE LIFE  ।  TRUE LOVE STORY । स्त्रियों पर प्रेम कहानी । स्त्रियों के मन की बात

तुमसे जब कोई लड़की कहती है कि मिलना है तो दरअसल यह कह रही होती है कि तुम्हारी मौजूदगी मुझे अच्छी लगती है।

तुम्हारा होना सकून देता है।

तुम्हारी बातों की महक, तुम्हारे कहे की खुशबू, मुझे कई-कई दिनों तक तारी रखता है।

तुममें कुछ मुझ सा, मुझमें कुछ तुमसा है।

जब कोई लड़की तुमसे मिलने को कहती है तो दरअसल वह तुम्हारे माध्यम से खुदसे मिलना, खुदसे बात करना, खुदमें लौटना चाहती है।

जब कोई लड़की यह कहती है कि तुमसे मिलना है तो वह कुछ दिनों से खुदसे खुदको दूर जाता महसूस कर रही होती है।

जब कोई लड़की तुमसे मिलने को कहती है तो एक वेग, एक आवेग, एक तेज, एक गति में होती है। उसे इस बात का आभाष हो आता है कि बहुत कुछ बहुत तेजी से बदल रहा है।

जिस गति से बदल रहा है उसे कुछ ही लम्हें में बिखेरकर रख देगा। जिस गति से भाग रहा है वह कुछ ही दिनों में उसे खत्म कर देगा। उसकी संवेदनाओं, उसकी भावनाओं, उसके विचारों का आवेग इतना तेज हो चुका है कि उसे ही तहस नहस कर देगा।

एक लड़की एक लड़के से हर बार बिखरने के लिए नहीं, हमेशा संभलने के लिए मिलती है।

उसे पता है कि तुम उसे रोक और ख़त्म होने से बचा लोगे।


वह तुमसे मिलकर अपनी सौ मील की रफ़्तार से भागती ज़िन्दगी में कोई ना कोई ठहराव ढूंढ लेगी।

वह तुमसे मिलकर अपने घर परिवार को फिर से संभाल लेगी।

वह जब तुमसे मिल रही होती है, ठीक उसी वक़्त अपने घर- परिवार, जाने- अनजाने पीछे छूट चुके उन दर्जनों लोगों से भी मिल रही होती है जो उसकी जिन्दगी में बिल्कुल तुम जैसे थे पर अब नहीं रहे।

वह जानती है कि यह महज़ एक मुलाक़ात भर है। तुम उसकी जिन्दगी में आगे कभी नहीं रहने वाले हो फिर भी वह मिलती है। एक टुकड़ा तुम्हें खुदको ऐसे सौंप देती है जैसे कि तुम्हें सदियों से जानती हो।

मैंने कहा ना कि तुम्हारा महज़ होना भर उसका सकून है।

वह तुम्हें जानती है, समझती है, तुम्हें प्रेम करती है। बस वह यह कहकर रिश्तों की सारी संजीदगी को यूहीं नहीं खत्म कर देना चाहती कि मुझे तुमसे प्यार है।

शायद, इस प्यार से ऊपर भी कुछ होता है।

वह तुम्हें अपनी आंखों के आसमान पर रखना चाहती है।

वह तुम्हारे मन को बातों- बातों में छूना।

वह तुम्हें बातों- बातों में भर आंख निहारना चाहती है।

बहुत कुछ ऐसा होता है जो अपने मन, आत्मा, अहसासों के जरिये तुम्हें सौंप देना चाहती है।


वह जानती है कि तुम इस बात को भली भांति समझ सकोगे कि वह सिर्फ देह नहीं, कोख भी है।

प्रेम और प्राथमिकता में जो बारीक़ सा फ़र्क होता है। यह उसे अच्छी, बहुत अच्छी तरह से पता है।

क्या पता कोई एक लड़की ऐसी भी हो जो तुमसे मिलने के बाद खुदको एक टुकड़ा तुम्हारे पास छोड़ जाती हो लेकिन जहां बात प्राथमिकता की आएगी वह अपने घर- परिवार को ही चुनेगी।

इसलिए जब कोई मिले, उसे बांधने की कोशिश मत करना, आज़ाद रखना। एक मुलाक़ात भर उस अमुक को खुदमें सहेज, उसे लौट जाने देना।

किसी की दो निरीह आंखें उसका रास्ता देख रही हों ? क्या पता प्राथमिकताओं का पलड़ा प्रेम से कहीं भारी पड़ रहा हो ?

अंत में तुम कहोगे कि जब प्रेम नहीं है तो फिर मिलती ही क्यों हो ? दरअसल, प्रेम की इतनी सतहें हैं कि तुम चाहकर भी प्रेम को नहीं समझ पावोगे वह यह भी जानती है।

इसीलिए निन्यानबे प्रतिशत स्त्रियां किसी अजनबी पुरुष से अपने जीवन में सिर्फ एक बार मिलती हैं।


- संजय शेफर्ड ( लेखक एक ट्रैवलर हैं ) 


Suggested Keyword:-

Best hindi  love and breakup story , best story in hindi, prem kahani, love story, nayi wali hindi story, nayi wali story, true love breakup story, popular story, nayi kahani, नयी कहानीe, autiful love stories, true love stories, women life love story, girl love story, स्त्रियों के दिल की बात, स्त्रियों पर प्रेम कहानी


Previous Post Next Post