प्यार और ब्रेकअप love and breakup hindi story
दिन ढलने को था, सभी के लिए ये सामान्य सी शाम थी पर प्रयागराज में अलग सी हलचल थी। गंगा का शीतल जल स्थिर हो किसी दृश्य का इंतज़ार कर रहा था। घासें लेटकर जमीनी सतह को गद्दे की तरह ढकी हुई थी। फूल झुककर जैसे किसी का अभिवादन कर रहे थे। हवाओं में खुशबू बिखरी हुई थी। हवा के प्रवाह से पता चल रहा था कि ये आजाद पार्क से आ रही थी।
Tags
प्रेम कहानी