प्रेम पर लघु कविता हिंदी में : Best love short poem in hindi![]() |
Short love poem in hindi : Meenakshi Joshi |
Short love poem in hindi : प्रेम में बन जाना बरगद
प्रेम में बन जाना
तुम पुराने बरगद कोई
अमरबेल कभी न होना...
भले ही दूर रहे
भले ही साथ रहे
तुम बरगद की तरह
प्रेम में मूल्यों को पोषित करना
प्रेम में स्थायित्व का आधार बन जाना
प्रेम में स्वतंत्रता की अनन्त जड़ें बन जाना।
तुम अमरबेल की तरह
प्रेम में स्वार्थ न बनना
प्रेम में वासना न बनना
प्रेम में प्रेम की मृत्यु का कारण न बनना।
मीनाक्षी ज़ोशी
●●●●●●●●●●●●●●●●●
Short love poem in hindi : एक दिन जब मैं न रहूंगी
सुनो पथिक
एक दिन होगा जब मैं न रहूंगी
दूर क्षितिज के पार
आकाशगंगा में शामिल हो जाऊंगी मैं
टिमटिमाता तारा कोई
तुम्हारे आसमान का बन जाऊंगी
तब रहेंगे मेरे निशान
हवा से तुम करना मेरी बातें
बताना तुम उसे की मैं थी उसी की तरह बस
बहते रहना चाहती थी
रुकना सीखा ही नहीं था मेरे कदमों ने कभी
तुम बताना तुम्हारी हंसी से प्यार कितना है मुझे
तुम बांटना मेरे सपनों को
बनाना एक घर पहाड़ में
और जी लेना उन सबको
मेरे जाने के बाद एक बार फिर से
लगाना कहकहे मेरे बोरिंग जोक्स पर
न बहाना आंसू कभी
बहा देना अपनी उदासियां
नदी के उस तीर पर जहां मिले थे
हम तुम
गुजारी थी एक रेशमी शाम
मिलना और बिछड़ना तय ही था
कुछ इस तरह से
तुम जीना मेरे लिये
मेरी जिंदगी
मेरी ही तरह
एक बार फिर से
मीनाक्षी ज़ोशी
●●●●●●●●●●●●●●●●●
Nayi wali story पर अब अपनी भाषा मे पढ़ें गाँव-देहात, युथ-अड्डा, देश-विदेश, धर्म, राजनीति, बचपन, प्रेम, त्योहार, तकनीक एवं समसामयिक व्यंग से जुड़ी अनेक कहानियाँ। नई वाली स्टोरी की अन्य कहानियों की अपडेट्स पाने के लिए आप ईमेल सब्सक्रिप्शन कॉलम में अपना ईमेल सबमिट करें और अन्य कहानियाँ पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।