प्रेम में धोखे जो रिश्ते को मजबूत बनाते हैं
साल का अंतिम महीना और महीने का अंतिम सप्ताह। इधर तय हुआ कि- पार्टनर अब हम तोहार संग न रहब।
बिग बैंग थ्योरी पढ़ते हुए गुड्डू भैया को लगा जैसे अभी अभी कुछ विस्फोट हो गया हो। उसने भूगोल के महाविस्फोट को थोड़ा आराम दिया और इतिहास के क्रांतिकारी पन्ने पलटते हुए अतुल बाबू से एक संधि करना चाहा।
कारण पूछने पर पता चला- तू सरवा एक्को दिन कूकर नय धोबा हउ, जबकि बारी तोहार रही। पिछला सतरह दिन से हमहिं धोवत हई।
ह त ससुर तू कवन सा रोज सब्जी ले आवत हाउ, जबकि ई काम तोहार रहस। कॉपी पलट कर देखा पिछला डेढ़ महीना से हम सब्जी लावत हई कि न
हँ, देख लेहनी! जब हम पछिला बेरी घरे गइल रहनी त तू एक किलो तेल लियाइल रहलs, हम जब अइनी तs खाली सौ ग्राम तेल बाचल रहे, आ पइसा तूं पूरा चढ़ावले बाड़s।
हँ, पइसा भले पूरा चढ़वले बानी, बाकिर पिछला बेर जब हमरी घर से दाल आइल रहे तब ओकरो त पइसा ना चढ़वले रहनीं।
मामला गम्भीर हो चला। दोनों किताबों में झाँकते और लाभ हानि का मसला याद आते ही एक दूसरे की तरफ हाथ दिखाते हुए कमियाँ गिनाते। लग रहा था संधि तो होना ही है लेकिन युद्ध भी होकर ही रहेगा।
पर गुड्डू भैया उम्र में थोड़े बड़े थे और समझदार भी। समझदारी का एक ही कारण सबको बताते "खैनी"।
एक बार तो बिहार लोक सेवा के मॉक इंटरव्यू में मैडम ने उनसे कहा आप समझदार मालूम पड़ते हैं गुड्डू शर्मा। फिर क्या ये भी शर्मा के गुड्डू रंगीला हो गए और जश्न-ए-मुस्कान भरे भाव में कह दिए मैडम सब खैनी का असर है। उसके बाद जो हुआ वो.........
अतुल बाबू अभी स्नातक द्वितीय वर्ष में थे। व्यावहारिक समझदारी उतनी तो नहीं थी पर कभी खैनी भी नहीं खाये थे।
एक दो बार उनकी प्रेमिका फोन पर ही अतुल बाबू का वाइवा लेते हुए पूछ बैठी थी- खाओ मेरी कसम कभी दारू, सिगरेट नहीं पिये हो।
अतुल बाबू अकबका गए। उन्हें लगा जैसे उनके प्रेमिका का नासा वालों से कोई भावनात्मक साझेदारी रहा हो जो मेरे भूतपूर्व कुकर्मों को स्कैन कर लिया हो।
उन्हें प्रेमिका के जान का डर था सो डरे सहमें बोल बैठे एक बार दारू पिये हैं मनोजबा के बियाह में। पर अब काली माई के कसम खाते हैं कब्बो नहीं पियेंगे।
फिर क्या उसके बाद से उनके प्रेमिका का फोन साढ़े सोलह दिन तक बंद रहा। न पढ़ने में मन लगता, न खाने में और न ही कोई और काम में।
वो मन ही मन सोचते कि बात तो ऐसे भी नहीं ही हो रही कम से कम उस दिन काली माई का कसम न खाये होते तो उसकी याद में सिगरेट तो पी ही सकते थे न।
आखिरकार सतरहवाँ दिन फोन आया तो गुड्डू भैया उठाये। और बोले अतुल बाबू अभी हॉस्पिटल में हैं। पानी चहड़ रहा है।
फोन अतुल बाबू को दिया गया। उन्हें पता चला कि फोन पर गायत्री है तो आँख में हिन्द महासागर पसारते हुए कह बैठे देखो तुम्हारी याद में क्या हाल हो रखा है। दो दिन और कॉल नहीं आता तो हम सच में सिगरेट पी लेते।
गायत्री भी कम नहीं थी। आँसू तो इसके आँख में भी थे, पर वो कह बैठी मनोजबा के बियाह का दारू माफ किये पर अब जो अगर पिये तो हमारा मरा मुँह देखोगे।
दोनों के प्रेम के भीतर गहराई थी और गम्भीरता भी। वैसे भी जीने मरने के भाव से ज्यादा गहरा संसार का कोई गर्त नहीं।
इधर रात हो चली थी। भूख दोनों के आंत को झकझोर रही थी। एक मौन भरी संधि के बाद गुड्डू भैया खैनी बनाये, मुँह में डाले और कूकर उठा लिये।
लेकिन ये क्या अतुल बाबू उनके हाथ से कूकर ले लिये और खुद ही धोने चले गए। इधर गुड्डू भैया खिचड़ी के लिए चावल और दाल नापने लगे, चोखा के लिए आलू छीलने लगे।
कुछ देर में खिचड़ी बनकर तैयार है। गुड्डू भैया दो अलग अलग थाली में खिचड़ी परोस रहे हैं।
उधर अतुल बाबू चौकी के नीचे डिब्बा से घी निकाल रहे हैं। इधर ताखा पर रखे गुड्डू भैया डिब्बा से अचार। दोनों एक दूसरे के थाली में अचार और घी साझा कर रहे हैं।
ऐसा क्या था जो उस रात अतुल बाबू को बिल्कुल बदल दिया ये कोई नहीं जानता पर हाँ इतना तो तय है कि अगर उस दिन गुड्डू भैया उन्हें हॉस्पिटल न पहुँचाते तो शायद वो न बच पाते। आदमी भूख की मार से क़ई बार बच भी सकता है पर पथरी की मार सीधे डॉक्टर के सर्जरी रूम तक पहुँचा देता है और सर्जरी रूम न मिले तो मौत पर नाम लिखा होता है।
इस घटना को बीते हुए साल भर होने को है। गायत्री से अतुल की ढेरों बातें हुईं, मजाक हुई, कहानियाँ, किस्से साझा हुई पर गायत्री अभी भी यही जानती है कि उसकी प्रेममयी याद में अतुल बाबू बीमार पड़ गए थे पर सच्चाई कुछ और है प्रेम में ऐसे धोखे होते रहने चाहिए जो रिश्ते को मजबूत बनाते हों।
-अभिषेक आर्यन
Related Tags:-
Love story in hindi, love story in hindi heart touching love story in hindi kahani love story in hindi shayari love story in hindi status love story in hindi book लव स्टोरी इन हिंदी love story in hindi text love story in hindi book pdf love story in hindi book download pdf love story in hindi book online reading love story in hindi bollywood movies list love story in hindi breakup love story in hindi लव स्टोरी इन हिंदी बुक love story in hindi download mp3 love story in hindi download pdf love story movie in hindi dubbed 2021