Love letter in hindi : हिंदी में प्रेम पत्र : हिंदी में प्रेम पत्र लिखा हुआ : viral love letter : Babita kumari love letter : love letter to gf in hindi लव लेटर हिंदी में : love letter hindi me : पहला प्रेम पत्र : बबिता कुमारी को लभ लेटर : अभिषेक आर्यन कहानी : Abhishek Aryan kahani
![]() |
प्रिय बबिता जी,
सादर परनाम, पिछला प्रेम पत्र बबलुआ के हाथ धराये थे, पर अभी तक आपका कोई जवाब नहीं आया है, आपके इंतजार में हम सुख के एकदम लमनचूस हो गए हैं, मन करता है नीला थोथा घोंट के परान दे दें।
पिछला सतरह बार से हम अपने बायें हाथ के नस को लालटेन के शीशा से काट-काट के आपको पत्र भेज रहे थे, पर आप तो मक्खी बनकर एक बार भी नहीं भनभनाई।
एक बार भी न भनभनाने का संकेत है कि आपका चक्कर परमोदवा से चल रहा है। पिछला महीना रजुआ मिला था तो बोल भी रहा था, बबिता का ध्यान रखा करो नहीं तो तुम्हारे जीवन रेखा से प्रेम रेखा डाइनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा।
पर हमें आपके ऊपर पाइथागोरस थियोरम की तरह विश्वास था, हम सोच लिए थे कि आप हमारे जीवन में कभी न कभी दसवीं परीक्षा का सात नम्बर वाला सवाल बनकर आएंगी, और हम परीक्षा में टॉप कर जाएंगे। पर इस बार पास होना भी मुश्किल लग रहा है....
आपका इंटरमीडिएट का परीक्षा चल रहा है, शुरू होने से पहले ही हम पटना का हनुमान मंदिर में चार किलो नैवेधम लड्डू चढाये थे। उम्मीद है एह बेर फर्स्ट डिवीज़न आ जाओगी पर रजुआ कह रहा था कि आप बायोलॉजी का परीक्षा पपुआ के साथ, फिजिक्स का परीक्षा सुनिलवा के साथ, और केमिस्ट्री का मिथुनवा के साथ देने गयी थी और छुट्टी के समय सबके साथ पंजबिया का मशहूर चाट और जसपलवा का गोलगप्पा काटी हो।
क्या जरूरत था पपुआ, सुनिलवा और मिथुनवा का, हमको एक बार कह देती हम आ जाते परीक्षा दिलाने। वैसे भी पंजबिया से अच्छा चाट तो बड़का चौक वाला महेंदर होटल का रहता है। उसका होटल का दही फुलेसर जादो के यहां से जम के आता है। अब तो यही बात हो गया ना भगवान को लड्डू चढ़ाए हम...और आप चाट पकौड़ा खाइये दूसरे संग।
देख के केहु और के....याद कईलु केहु और के,
इश्क खता रहल केहु और के....बरबाद कर देहलु केहु और के।।
अच्छा छोड़ते हैं अब गुस्सा, बहुत हो गया......हमारे घर से पनरह कदम दूर पर नया श्रृंगार का दुकान खुला है... 'पारवती श्रृंगार स्टोर' इसी में से आपके लिए गोल्डन रंग का रोलगोल वाला झुमका खरीदे हैं। आपके ऊपर एकदम शूट करेगा। इसे प्यार का उपहार समझियेगा हमारे तरफ से।
Love shyari in love letter
सब कुछ मिलल सुकून के दौलत न मिलल
एक तोहरे भूल जाए के मोहलत न मिलल
करे के तो बहुते काम रहल अपनों खातिर
मगर तोहरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिलल
अच्छा, सुने हैं कि आपका अंतिम परीक्षा गणित विषय का है, हम परसो दोपहर लोकल ट्रैन पकड़ के आ रहे हैं गांव....आपको गणित वाला परीक्षा दिलाने और आपको उस दिन झुमका पहिन के परीक्षा देने आना पड़ेगा, हम देखना चाहते हैं कि झुमका आपके ऊपर कितना खूबसूरत लगता है।प्रेम पत्र हिंदी
और खबरदार....जो आप पपुआ, सुनिलवा या मिथुनवा के साथ नजर भी आईं तो हम उसी समय ट्रक के नीचे अपना देह बिछा देंगे।
हां नहीं तो...!
हम सिंटुआ के पान दुकान के पास मोटरसाइकिल ले के आपका इंतजार करेंगे, आप पीछे से आइयेगा और हमारे कमर पे हांथ फंसा के चुपचाप बैठ जाइयेगा, हम साइड मिरर से आपको झुमके के साथ देखते रहेंगे....और आप लजा के कहिएगा गाड़ी ठीक से चलाइये अभिषेक बाबू परीक्षा सेंटर पे डेढ़ घण्टा पहले चहुँपना है।
फिर हम आपको आश्वस्त कराते हुए कहेंगे घबराइए नहीं बबिता जी कल रात हम दिनेश माटसाब के घरे गए हुए थे खर्चा पानी देने के साथ आपका रोल नम्बर और रोल कोड भी लिखवा दिए हैं। उनका गार्डिंग आपका ही सेंटर पे मिला है। आपको सारा प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा...वैसे भी गणित आपका सब्सिडियरी विषय है....बायोलॉजी से कम नम्बर ही रहना चाहिए नहीं तो पता चला आपका रिजल्ट गणित से हो गया है।
अंदर घुसते वक़्त आप हमको देख कर हौले से मुस्कुराइयेगा और हम वही मुस्कान में खो कर भूखे प्यासे छुट्टी तक स्कूल किनारे वाला बरगद पेड़ के पास आपका इंतजार करेंगे, आप स्वैग में परीक्षा हॉल से निकलिएगा और मेरे करीब आकर कहिएगा....का हो अभिषेक बाबू....आपका तो बहुते तगड़ा लिंक है माटसाब से....आप त इतना न ध्यान दे दिए हमारे ऊपर कि लगता है हमारा रिजल्ट गणित से होना तय है।
और हम आपको साइड मिरर में देखते हुए कहेंगे ''इसीलिए कहते हैं परमोदवा और मिथुनवा के चक्कर मे मत रहा करिये'' दोनों का खुदे देवनारायण के बेटी संगे चक्कर चल रहा है.....
आप फिर से मेरे कमर में अपना हाथ फंसाइयेगा और थोड़ी देर में हम कश्मीरी ढाबा के पास होंगे जो जसपलवा से भी बेजोड़ गोलगप्पा खिलायेगा। मटर के दाना डाल के खिलाता है। खट्टी-मीठी चटनी के साथ।
वहां से फिर वापस हम आपको सिंटुआ के पान दुकान के पास उतार देंगे और आप जाते वक्त अपने आंख में समुंदर भर पानी पसार के कहिएगा गुड्डू बाबू i love you और हम मुस्कुराते हुए कहेंगे अच्छे से घर चहुँप जाइयेगा और अगर गणित से रिजल्ट हुआ तो दिनेश माटसाब के घरे पांच किलो मिठाई जरूर भेजवा दीजियेगा।
चलिये अब पन्ना मोड़ते हैं, ढेर बखान हो गया, राजू पेपर वाला रोज की तरह आपके घर दैनिक जागरण फेंकेगा, पर कल दैनिक जागरण के साथ में मेरा प्रेम पत्र भी होगा। आप सुबह सवेरे दुनिया, राजनीति, और चुनाव की ताजा खबरों को दरकिनार करते हुए अपना प्रेम भरा ताजा खबर चुरा लीजिएगा। हम समझ लेंगे कि आपने मेरा दिल चुराया है।
आपके लिए ढेर सारा मोहब्बत और प्यार अपना और झुमका दोनों का ख्याल रखिएगा, झुमका सलामत रहे तो समझिएगा हम भी सलामत हैं। और हाँ आपके प्रेम पत्र का इंतजार रहेगा, प्रेम पत्र का इंतजार आपका इंतजार लगता है।प्रेम पत्र हिंदी में love letter Love letter kaise likhte hai hindi me love letter love letter ideas best love letter for gf how to write love letters in hindi love letter in hindi for girlfriend propose love letter phoप्रेमto how to write love letter in hindi unrequited love love letter for valentine day l लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ
आपका अपना गुड्डू
Love you babita
------------------------
Read more at nayiwalistory :-
- अरविंद और मनोरमा की अनोखी प्रेम कहानी (रोज का रोज डे)
- 4जी 5जी स्पीड में खोया बचपन - desi hindi story
- Valentine love letter- हिंदी में
- एक्सक्यूज़ मी डार्लिंग : Hindi desi story
- सरस्वती पूजा और हमारे समाज का जीन्स - desi hindi story
- तकनीकी से थोड़ा दूर रहना ( अमेजन आग और परीक्षा पे चर्चा संलग्न देसी कहानी
- एक कविता - इस देश से hindi poem
- एक निरंकुश सत्ता से खाई गईं लाठियाँ भी आपके लिए सम्मान का टोकन है।
- छात्रों पर मकान मालिकों का अत्याचार Student life hindi story
- अपने हुनर को मरने न दें Short hindi story with moral values
- प्यार और ब्रेकअप : love and breakup story in hindi
- कविता संग्रह : तुम पर नेह best hindi poem on love life
- वो लड़कियाँ जो होती हैं बदनाम - Best Hindi poem on girls
- उदास लड़की : Hindi love story
डिअर चिंकी तुम्हारे गालों पर चुम्मा वैलेंटाइन लभ लेटर
प्रेम पत्र संख्या चार ये भी पढ़ें- आदरणीय बबिता डार्लिंग
देor v
alentine day l लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ
प्रेम पत्र संख्या चार ये भी पढ़ें- आदरणीय बबिता डार्लिंग
देor v
alentine day l लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ